परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के बलिया गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की सुबह ताला बंद रहने से ड्यूटी पर आए चिकित्सकों डा. अमित कुमार मिश्रा तथा डा. अरविंद कुमार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मरीज खुले आसमान के नीचे इलाज करने को मजबूर हुए। चिकित्सक कक्ष नहीं खुलने के कारण बाहरी परिसर में ही मरीजों का इलाज किया गया। बताया जाता है कि अस्पताल में सुबह करीब आठ बजे से 11 बजे तक ताला लगा रहा। बाद में एक कर्मी ने आकर अस्पताल का गेट खोला। मरीज शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि पेट में दर्द होने से इलाज कराने के लिए जब अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल के गेट में ताला बंद था और दो चिकित्सक बाहर बैठे थे। जिनसे बाहर ही इलाज कराया और बाहर से दवा मंगवाया।
वहीं ग्रामीण अंशुमन पांडेय ने बताया कि अस्पताल में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सक की मनमानी से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं ड्यूटी पर तैनात एक आदेशपाल ने बताया कि अस्पताल प्रभारी डा. रामप्रवेश पासवान के आदेश पर ड्यूटी के बाद ताला बंद कर भोजन करने चला गया था । इस संदर्भ में अस्पताल प्रभारी रामप्रवेश पासवान ने बताया कि रविवार को ओपीडी बंद रहता है तथा इमरजेंसी सेवा चालू रहता है। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अगर किसी प्रकार की व्यवस्था में कमी होगी तो उसका सुधार किया जाएगा।