सिवान: शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, नप नहीं कर रहा निजात दिलाने की पहल

0
dengu positive

परवेज अख्तर/सिवान: शहर में बढ़ती गंदगी से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर परिषद शहर को स्वस्थ रखने में अक्षम साबित हो रहा है। मौसम में लगातार गिरावट आने से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर नगर परिषद उदासीन बना है। वहीं मच्छरों के काटने से लोग बीमारियों के खतरे से आशंकित हो रहे हैं। नालियों की साफ-सफाई व कूड़ा प्वाइंटों से कचरे का उठाव नहीं होने के कारण मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं। ऐसे में आम लोगों के जेहन में यह बात उठने लगा है कि शहर मच्छरों के प्रकोप से कैसे बचेगा। इनसे बचाव के उपायों के लिए फागिंग मशीन का प्रयोग पहेली बनकर रह गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे ने बताया कि एक फागिंग मशीन द्वारा छिड़काव कराया जाता है। शहरवासी मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए क्वायल, बिजली से चलने वाले उपकर का सहारा ले रहे हैं। फागिंग की बात तो दूर जगह-जगह नालों में ब्लिचिंग पाउडर का भी छिड़काव नहीं होने से मच्छर काफी तेजी से उत्पन्न हो रहे हैं। सिविल सर्जन डा. प्रमोद कुमार पांडेय सहित चिकित्सकों की मानें तो मच्छर से होने वाले रोगों में मलेरिया, कालाजार, डेंगू जैसे संक्रामक रोगों का खतरा उत्पन्न हो सकता है।