परवेज अख्तर/सिवान: जिले के अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को एसडीओ संजय कुमार ने नगर पंचायत चुनाव को ले प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने प्रत्याशियों को आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि यदि किसी प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उनपर आन द स्पाट कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए वाहन की अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति के वाहन चलाने पर वाहन जब्त कर संबंधित प्रत्याशी पर प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम की फिर से कमिशनिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों चुनावी खर्च का ब्ब्योरा प्रतिदिन देना है। उसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अवर निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह सहित सभी पद के प्रत्याशी उपस्थित थे।