दारौंदा: पकवलिया में सांसद ने किया गुरु भागवत घर का उद्घाटन

0

सांसद मनोज तिवारी ने किया गुरु भागवत घर का विधिवत उद्घाटन

परवेज अख्तर/सिवान: भोजपुरी सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में सीबीएस कल्चरल फाउंडेशन के सहयोग से प्रखंड के पकवलिया में मंगलवार को गुरु भागवत घर का उद्घाटन गुरुजी डा. चंद्रभानु सत्पथी एवं दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के साथ किया। पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत गुरुजी एक प्रख्यात आध्यात्मिक चिंतक, लेखक, संगीतकार के साथ पूजनीय गुरु भागवत ग्रंथ के रचनाकार भी हैं। भोजपुरी सांस्कृतिक संस्थान के कार्यकारी सदस्य प्रभात कुमार शुक्ला ने बताया कि कथा घर की तैयारी करीब 15 दिनों से चल रही थी। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में दूसरे प्रदेशों से प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं अधिकारी जगह-जगह तैनात किए गए थे। उद्घाटन के दौरान बिहार सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी, सेवानिवृत्त डीजी रेलवे राजेश चंद्रा, असम के प्रिंसिपल रिजिडेंट कमिश्नर राजीव जोशी, सेवानिवृत्त डीजी रेलवे अरुण कुमार, कमिश्नर इनकम टैक्स दिल्ली अमिताभ सिन्हा, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, एसआइ अमित कुमार सिंह, बीपीआरओ जनार्दन प्रसाद सिंह, बीईओ शिवजी महतो, कृषि समन्वयक संजीव कुमार सिंह, रवि कुमार राय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार, तकनीकी सहायक सिकंदर कुमार, अतुल किशोर, एएसआइ राकेश कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश पासवान, कृष्णदेव प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद यादव, बलिराम सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कवने खोतवा में लूकइलू आहरे बालम चिरई पर बटोरी तालियां :

महाराजगंज बोर्ड मिडिल स्कूल के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डा. शिवी सप्तपति एवं दिल्ली के सांसद मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इसमें उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती गान प्रस्तुत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए मनोज कुमार तिवारी ने ‘कवने खोतवा में लूकइलू आहरे बालम चिरई’ के अलावा कई अन्य गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बेटारी। इस मौके पर काफी संख्या में पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

बसंती चमन में चहक जाला केहू…. मनोज

बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बसंतपुर गांधी आश्रम में मंगलवार को पटना से दारौंदा जाने के क्रम में अभिनेता व दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी का समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात मनोज तिवारी ने गांधी आश्रम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर समर्थकों के आग्रह पर एक भोजपुरी गीत सुनाया। उन्होंने कहा ‘मसलन बसंती चमन में चहक जाला केहू, उमर अईसन हवे बहक जाला केहू।’ करीब एक घंटे ठहरने के बाद वे दारौंदा के लिए प्रस्थान कर गए। इस मौके पर भोजपुरी कलाकार विकास सिंह उर्फ वीरप्पन, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, आशुतोष सिंह, जयप्रकाश शर्मा, विकास कुमार, धनंजय कुमार, किशोर चौरसिया, बलिराम प्रसाद आदि मौजूद थे।