परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के पुरैना बालमडीह चंवर में बदमाशों ने युवक पंकज कुमार यादव की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था। इस मामले में मृतक के पिता तेगा चौधरी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान में जुट गई है। मृतक के पिता ने आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र पांच दिसंबर की शाम से लापता था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई।
मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने की सूचना दी। जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मेरा पुत्र एक रस्सी के सहारे पेड़ से लटक रहा था। इसकी सूचना थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के दूसरे दिन भी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहीं भाकपा माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद ने इस मामले के न्यायिक जांच की मांग की।

















