सिवान: पदाधिकारियों ने की विभिन्न योजनाओं की जांच, दिए कई निर्देश

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: डीएम के निर्देश पर विभिन्न पदाधिकारियों ने बुधवार को पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं की जांच की। इस दौरान कर्मी पाए जाने पर कई निर्देश भी दिए।जानकारी के अनुसार भगवानपुर हाट के सीओ रणधीर कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित महम्मदपुर पंचायत में योजनाओं की जांच की। सीओ ने जांच के दौरान पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के दौरान आउट डोर में मलमलिया अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की आयुष चिकित्सक डा. कुसुम खातून ड्यूटी पर तैनात थी। उन्होंने अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति देखी गई। उन्होंने दवा की उपलब्धता, प्रसव की व्यवस्था, रोगी कल्याण समिति की समीक्षा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर प्रधान लिपिक अंबुज कुमार श्रीवास्तव, वीसीएम अनूप कुमार ठाकुर, स्वास्थ्य प्रबंधक अफरीन सेराज, लेखापाल बीके प्रसाद, गोलू कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इसके बाद सीओ ने महम्मदपुर स्थित जनवितरण प्रणाली के विक्रेता अंतेश कुमार मांझी की दुकान की जांच की। उन्होंने बताया कि उक्त डीलर के यहां वितरण व्यवस्था संतोषजनक नहीं था। बताया कि डीलर के गोदाम में अक्टूबर माह का 29 क्विंटल चावल तथा 14 क्विंटल गेहूं पाया गया जो डीलर के वितरण व्यवस्था में अनियमितता प्रदर्शित करता है। उन्होंने सेविका के प्रभार को ले विवाद होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र 87 विगत दो माह से बंद होने की बात कही। सीओ ने महमदपुर पैक्स में धान अधिप्राप्ति की जांच की। उन्होंने बताया कि महम्मदपुर पैक्स द्वारा अब तक 866 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गई।

वहीं रघुनाथपुर में पदाधिकारियों की टीम ने फुलवरिया एवं पंजवार पंचायत में योजनाओं की जांच की। अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्र और प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्रखंड के दो पंचायत क्रमशः फुलवरिया और पंजवार पंचायत में विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों की जांच की। जांच के दौरान विद्यालयों में पठन-पाठन और मध्याह्न भोजन, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, नल जल योजना का संचालन, ग्रामीण सड़कों की स्थिति, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लाभुकों को दी जाने वाली राशन का सत्यापन, पंचायत सरकार भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र, पैक्स में धान अधिप्राप्ति की स्थिति आदि की जानकारी ली। इस मौके पर कमी पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर विकास मित्र, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक आदि मौजूद थे।