दारौंदा: लैंगिक हिंसा के विरुद्ध छात्रों ने निकाली रैली

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के कोड़ारी कला स्थित माध्यमिक विद्यालय छात्रों ने बुधवार को लैंगिंग हिंसा के विरुद्ध जागरुकता रैली निकाली। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, हरेंद्र गिरि, कामता मांझी आदि के नेतृत्व में पोषक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बच्चों ने रैल निकाल लैंगिक हिंसा के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया। शिक्षकों द्वारा बताया गया कि महिलाएं अपने ऊपर हो रहे हिंसा के प्रति जागरूक हो रही हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हिंसा की शिकार महिलाओं का आंकड़ा बताता है कि वह अपनी प्रतिष्ठा, शर्म, मौन, चुप्पी आदि की वजह से हिंसा की रिर्पोटिंग नहीं कर पाती हैं। इसको लेकर महिलाओं को जागरूक होना होगा। इसके इसके लिए कानून बने हैं, कई योजनाएं संचालित हैं, इसकी मदद ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देशानुसार 10 दिसंबर तक लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय महिला जागरुकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कड़ी में लोगों को रैली निकाल लोगों को जागरूक किया जा रहा है।