परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के मखदुम सराय तुरहा टोली मोहल्ला में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी कर चोरी से बिजली उपयोग करने पर दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता शहरी आफताब आलम ने अपने आवेदन में बताया कि शनिवार को विभाग के निर्देशानुसार विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल जब मखदुम सराय तुरहा टोली स्थित सत्येंद्र ठाकुर के परिसर में पहुंची तो पाया कि इनके परिसर में स्मार्ट मीटर लगा था।
इसमें अक्टूबर में रिर्चाज नहीं होने के कारण लाइट कट गई थी। इनके द्वारा मीटर से पूर्व ही तार में कटिंग कर बाइपास से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में इनके परिसर का भार 870 वाट घरेलू संवर्ग में पाया गया। इससे विभाग को तीन हजार नौ सौ पैतालिस रुपया की राजस्व क्षति हुई है। वहीं दूसरी छापेमारी ध्रुप साह के परिसर में की गई। इनके परिसर में मीटर लगे होने के बावजूद इनके द्वारा मीटर से पूर्व ही तार में कटिंग कर बाइपास से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।