दारौंदा: विद्यालय में आयोजित शिविर में बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में शनिवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर करीब 255 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गठित मोबाइल मेडिकल टीम में शामिल आयुष चिकित्सक बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। टीम में शामिल डा. सुनील कुमार ने बताया कि जब बच्चों को सर्दी-खांसी व बुखार जैसी सामान्य बीमारी होती है तो तुरंत बच्चों को दवा दी जाती है। बीमारी गंभीर होने पर आवश्यक जांच एवं समुचित इलाज के लिए निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर एएनएम द्वारा बच्चों का वजन, उनकी ऊंचाई, सिर की परिधि, बांह की मोटाई की नापतौल किया गया। फार्मासिस्ट रजिस्टर में स्क्रीनिग किए गए बच्चों से संबंधित बातों को आन द स्पाट क्रमवार अंकित किया गई। बच्चों में 45 प्रकार के बीमारी की जांच हुई। टीम में नर्स नीतू सिंह, स्वास्थ्य कर्मी संतोष कुमार शामिल थे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार, ईश्वर नाथ कुशवाहा, राजीव कुमार, आशा देवी, रीता देवी आदि ने सहयोग किया।