परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गांधी मैदान में भाजपा युवा संकल्प सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रखर वक्ता के रूप में उनसे पहले संबोधन कर चुके सभी की बातों को एकाग्रता से सुनकर चंद मिनटों में अपने संबोधन के दौरान समेट दिया। उनके संबोधन पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। मंत्री ने कहा कि सोचा नहीं था, जहां गोलियां चली थीं। वहां तालियों से स्वागत होगा। उन्होंने अपने मार्यादा व संस्कार से अगर किसी के प्रति नमन धारण किया, तो वह ऐसे पिता को जिन्होंने अपने तीन बेटों को खोकर भी आतंक से हार नहीं माना। सत्ता के भूखे राहुल गांधी व लालू प्रसाद से कहना चाहती हूं कि वे उन विधवा मां, बहन व पिता से यहां आकर आंख में आंख डालकर बात करें। जिसने अपने बेटे के माथे पर कफन बांध दिया, पत्नी को धमकाया गया तो यह कह दिया कि सिंदुर रखना छोड़ दो। उन्होंने किसानों के लिए कहा कि एक दिन पहले कैबिनेट में गेहूं को लेकर सरकार ने समर्थन मूल्य बढ़ा दिया। इससे 60 हजार करोड़ किसानों को फायदा पहुंचेगा। बीजेपी हर मोर्चा जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं को बताएं। ताकि 2019 में फिर कमल खिल सके। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने जहां अपने शासन काल में सात लाख मिट्रिक टन राशन 11 राज्यों में भेजा। वहीं बीजेपी सरकार ने गरीबों के लिए 33 राज्यों में 24 लाख एमटी मैट्रिक टन राशन भेजा। सभी वर्ग के गरीबों के लिए पीएम ने शौचालय, उज्जवला योजना के तहत साढ़े पांच करोड़ घरों में रसोई गैस, पांच लाख लोगों को स्वास्थ्य कवच, 50 करोड़ लोगों को 1300 से ज्यादा बीमारियों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र देने का कार्य किया है।
सोचा नहीं था जहां गोलियां चली थी वहां तालियों से होगा स्वागत: स्मृति इरानी
विज्ञापन