सिवान: लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत नामांकन नहीं कराने वाले प्रखंडों को बेहतर करने के दिए गए निर्देश

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय सभागार में सोमवार को शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान योजनावार बिंदुओं की गहनतापूर्वक समीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में की गई। समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों तथा संबंधित पदाधिकारियों को शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं मध्याह्न भोजन का संचालन, पठन-पाठन गुणवत्तापूर्ण तथा विद्यालयों को नियमित रूप से संचालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा को दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान शत प्रतिशत नामांकन नहीं कराने वाले प्रखंड भगवानपुर हाट, बसंतपुर, दरौली, दारौंदा, मैरवा व जीरादेई के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अगली बैठक तक शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारियों यथा बीईओ को विद्यालयों का निरीक्षण कर तत्संबंधी निरीक्षण प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा गया कि निरीक्षाण के दौरान प्रखंडाधीन विद्यालयों में इसकी जांच कर लें कि वरीय शिक्षक ही प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं अथवा नहीं। अवकाश पर रहने वाले प्राथमिक विद्यालयों से संबंधित शिक्षकों की सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों से संबंधित शिक्षकों की सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता को उपलब्ध कराने का निर्देश बीईओ को दिया गया।