परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड में डीएपी व यूरिया की कमी से किसान काफी परेशान हैं। वे गेहूं की फसल में खाद देने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं तथा अन्य जगहों से महंगे दामों पर खाद लाने को मजबूर हैं। किसानों की मानें तो गुठनी बाजार में किसी दुकानदार के पास यूरिया नहीं मिल रहा हैं, हालांकि कुछ दुकानदारों का कहना है कि बिहार में यूरिया का रेक नहीं लग रहा है, इस कारण उत्तरप्रदेश से महंगे दर पर खरीद कर लाना पड़ता है। साथ ही उत्तरप्रदेश के लार, सलेमपुर से गुठनी तक लाने का अधिक किराया भी लग जाता है। कुल मिलाकर यूरिया लाने में 400 रुपये खर्च आ जाता है इसीलिए 450 रुपये प्रति बोरा बेचना पड़ता है।
विज्ञापन