परवेज अख्तर/सिवान: बिजली चोरी मामले में कनीय अभियंता सुदीप कुमार झा ने तीन लोगों के खिलाफ आंदर थाने में प्राथमिकी कराई है। कनीय अभियंता ने बताया कि गायघाट निवासी साधु यादव पर बिजली बिल अधिक बकाया होने के कारण पांच दिसंबर को कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बावजूद उसके द्वारा चोरी से बिजली जलाया जा रहा था।
विज्ञापन
साथ ही शाहिद हुसैन का भी बिजली जमा नहीं करने पर नौ दिसंबर को उसका कनेक्शन काटा गया था। इसके बावजूद उसके द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। साथ ही महमूदपुर निवासी पंकज कुमार कुशवाहा द्वारा टोका फंसा कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इनके द्वारा 7 हजार 26 रुपया की क्षति हुई है। मौके पर अमित कुमार पाठक ईएमडी सुपरवाइजर के अलावे मानव बल सुनील कुमार व दिनेश कुमार उपस्थित थे।