परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत के लिए 18 दिसंबर को मतदान होना है। इसको लेकर बुधवार को अवर निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, बीईओ शिवशंकर झा ने संयुक्त रुप से नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने वार्ड संख्या एक से आठ तक के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
अवर निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों, मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं। साथ ही मतदान केंद्र भवन, शौचालय, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि महाराजगंज में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष व 14 वार्ड पार्षदों का चुनाव 18 दिसंबर को होना है। इसकी तैयारी जोरों पर है।