परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर के बसांव वार्ड संख्या नौ स्थित खाता संख्या 637 सर्वे संख्या 3245 रकबा एक बीघा, 10 कट्ठा छह धुर सरकारी जमीन पर गांव कचरा प्रबंधन इकाई की नींव में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा था। इस स्थल पर जाने वाली सड़क पर गांव के ही बच्चा राय द्वारा 13 दिसंबर की रात अतिक्रमण कर लिया गया। इस कारण बुधवार को मिट्टी भराई का कार्य बाधित हो गया। स्थानीय मुखिया आदित्य आनंद ने इसकी सूचना दी प्रशासन को दी।
इसकी सूचना मिलते ही गुरुवार को बीडीओ रज्जन लाल निगम, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सीओ सुनील कुमार, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, राजस्व कर्मचारी हरिहर सिंह चौधरी, शशिकांत चौधरी एवं पुलिस के साथ उक्त स्थल पर पहुंच सड़क बखारी, लकड़ी, मवेशी को हटाकर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया। इसके बाद मजदूरों द्वारा उक्त स्थल पर मिट्टी भराई का कार्य आरंभ हो गया। वहीं दूसरी ओर शामपुर गांव में छह माह से रास्ता के विवाद के कारण ललन प्रसाद का मकान निर्माण नहीं हो रहा था। पदाधिकारियों ने दूसरे पक्ष के जलेश्वर प्रसाद को समझा बुझाकर मामले का निबटारा किया।