परवेज अख्तर/सिवान: नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों से लेकर कर्मियों में काफी तैयारीयां देखने को मिल रही है। जहां चुनावी शेड्यूल के अनुसार शुक्रवार को प्रखंड के सहुली पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में मतदान दल कर्मियों के बीच बूथ से सम्बंधित सामग्री का वितरण किया गया। इसके पहले विभिन्न पदों के कर्मियों द्वारा सभी पदों से पहुंचे मतदान दल कर्मियों को उनके पार्टी से मिलान करवाते हुए सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान बीडीओ राजेश्वर राम द्वारा 4 कमरों में सभी पार्टियों को मिलान के लिए पदाधिकारीयो को नियुक्त किया था।
जिसमें कमरा 1 में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, कमरा 2 में सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार राम, कमरा 3 में मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी अरबिंद कुमार दास, कमरा 4 में रिजर्व मतदान कर्मियों के लिए अंचलाधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में अन्य कर्मियों द्वारा कार्य का निष्पादन किया गया। बता दें कि हसनपुरा नगर पंचायत के लिए 19 वार्डों में वार्ड पार्षद सहित मुख्य पार्षद व उप पार्षद पदों का चुनाव आगामी 18 दिसम्बर को आयोजित है। बता दें कि हसनपुरा नपं चुनाव के लिए 33 बूथो पर चुनाव होना है। जहां 10 मुख्य पार्षद, 15 उप पार्षद व वार्ड पार्षद 138 प्रत्याशी सहित कुल 163 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं।