परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को जल संरक्षण, वायु प्रदूषण और पौधा संरक्षण की जानकारी दी गई। उत्क्रमित उच्च विद्यालय की कीलपुर दो में शिक्षिका अल्पिता मिश्रा ने बच्चों के बीच जल और पौधों के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को जल का दुरुपयोग न करने, प्रतिवर्ष नए पौधे लगाने, पौधों की देखभाल करने की जानकारी दी तथा इससे होने वाले लाभ से अवगत कराया।
साथ ही वायु प्रदूषण से बचने के भी कई जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों ने चार्ट पेपर पर वायु प्रदूषण और जल संरक्षण विषय पर पेंटिंग किया। कई बच्चों ने निबंध लिखा, हस्तकला के तहत ग्रीटिंग कार्ड भी बनाया। इस मौके पर विद्यालय प्रभारी सरोज देवी, कमलेश पांडेय, अनिरुद्ध प्रसाद, बैरिस्टर सिंह, जयकिशोर साह, हेमंत कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।