16 पीसीसीपी के साथ 16 दंडाधिकारी रहेंगे तैनात
परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा में होने वाली नगर पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। एक मुख्य पार्षद, एक उपमुख्य पार्षद एवं 19 वार्ड पार्षद के लिए चुनाव होना है। इसके लिए 33 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी चुनाव सामग्री एवं ईवीएम के साथ पहुंच गए हैं। ज्ञात हो यहां मुख्य पार्षद के लिए 10 तथा उप पार्षद के लिए 15 तथा 19 वार्ड पार्षद के लिए 138 समेत कुल 163 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सहुली उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज परिसर में सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी अपने सहयोगी कर्मियों में यथा पी 1, पी 2, पी 3 ए, पी 3 बी, पी 3 सी के साथ चुनावी कागजात व सामग्री के साथ पहुंच गए हैं। वहीं 33 मतदान केंद्रों पर 99 ईवीएम से चुनाव कराया जाना है। इसके लिए हर बूथ पर तीन ईवीएम का प्रयोग होगा।
एक मुख्य पार्षद, उप पार्षद तथा एक वार्ड पार्षद के लिए। यह जानकारी देते हुए बीडीओ राजेश्वर राम ने बताया कि 164 ईवीएम को रिजर्व में रखा गया है ताकि चुनाव के समय कोई ईवीएम में किसी तरह की समस्या होती है तो वहां ईवीएम को तुरंत बदला जा सके। वहीं इस चुनाव को लेकर पीसीसीपी 16 तथा उनके सहयोगियों में 16 दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है। बता दें कि हसनपुरा नगर पंचायत के लिए 19 वार्डों में वार्ड पार्षद सहित मुख्य पार्षद व उप पार्षद पदों का चुनाव आज रविवार की सुबह से होना सुनिश्चित है। इस चुनाव में 10849 महिला, 11396 पुरुष व दो थर्ड जेंडर वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे।