परवेज अख्तर/सिवान: शराब पीने वालों एवं शराब तस्करों की पूरी कुंडली तैयार करने में उत्पाद विभाग जुटा है। उत्पाद विभाग शराब पीने वाले शराबी और शराब कारोबारियों की गणना जाति के आधार पर कर रहा है। कोई भी शराबी या शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं तो उन्हें यह जानकारी देनी पड़ रही है कि वे कौन सी जाति के हैं।
विज्ञापन
इतना ही नहीं पकड़े गए लोगों को अपने स्थानीय स्तर के बारे में भी जानकारी साझा करनी है। यानी यह बताना होगा कि सामान्य नागरिक हैं या सरकारी सेवक हैं। अगर सरकारी सेवक है तो राजपत्रित कर्मी हैं या अराज्यपत्रित कर्मी। शराबी एवं शराब तस्करों द्वारा दी गई सभी जानकारी के आंकड़े को उत्पाद विभाग अंकित कर सरकार को भेजेगा।