परवेज अख्तर/सिवान: नवगठित नगर पंचायत गुठनी में हुए चुनाव में पहली बार मुख्य पार्षद पद पर राजेश कुमार गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता निर्वाचित घोषित किए गए। उन्हें कुल 3996 वोट प्राप्त हुए। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रभुनाथ प्रसाद को 1968 और दिलीप गुप्ता को 1471 वोट मिले। इस जीत के बाद उनके समर्थकों में जश्न का माहौल देखा गया। जहां समर्थक ढोल, नगाड़ा, गाजे बाजे, पटाखों और गुलाल अबीर के साथ गुठनी चौराहे से लेकर गुठनी बाजार तक खुशी मनाते हुए दिखाई दिए।
वही स्थानीय प्रशासन चुनाव के नतीजों को लेकर पूरी तरह सतर्क नजर आई। थानाअध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, एसआइ ललन कुमार, एसआइ कुंदन पांडेय, एसआइ श्रवण कुमार पाल दलबल के साथ पूरे मुख्यालय में गश्त करते हुए नजर आए। वहीं सीओ शंभूनाथ राम भी अपने दल बल के साथ गुठनी बाजार, पटेल चौक, मटिकोड़वा मोड़, गुठनी चौराहा और आसपास के नगर पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए नजर आए।