परवेज अख्तर/सिवान: सिवान नगरपालिका आम चुनाव को लेकर आग्नेयास्त्र सत्यापन के लिए लाइसेंस धारियों को एक बार फिर अंतिम मौका दिया गया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 22 और 23 दिसंबर को अग्नियास्त्रो का भौतिक सत्यापन कराना होगा। जिला दंडाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगरपालिका आम चुनाव के मद्देनजर हथियार का भौतिक सत्यापन करने के लिए आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के तहत 25 से 27 सितंबर तथा 6 से 7 अक्टूबर के बीच तिथि निर्धारित की गई थी। इसके दौरान काफी कम अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा अपने आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया है। शेष बचे हुए ऐसे अनुज्ञप्तिधारियों को अंतिम मौका देते हुए 22 व 23 दिसंबर को आग्नेयास्त्र सत्यापन के लिए थाना वार पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है।
नगर थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, मुफस्सिल थाना के लिए अंचल अधिकारी सदर, आंदर थाना के लिए अंचल अधिकारी रघुनाथपुर, हुसैनगंज थाना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनाथपुर, बसंतपुर थाना के लिए अंचल अधिकारी भगवानपुर हाट, एमएच नगर थाना के लिए अंचल अधिकारी सिसवन, महाराजगंज थाना के लिए अंचल अधिकारी गोरियाकोठी, मैरवा थाना के लिए अंचल अधिकारी जीरादेई, बड़हरिया थाना के लिए अंचल अधिकारी पचरुखी, गुठनी थाना के लिए अंचल अधिकारी दरौली को दंडाधिकारी बनाया गया है। वैसे लाइसेंस धारी प्रथम और द्वितीय चरण में भौतिक सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें हर हाल में भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया।