परवेज अख्तर/सिवान: आंदर नगर पंचायत में दूसरे चरण में 28 दिसबंर को होनेवाले चुनाव को लेकर रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कुणाल कुमार ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर घूमकर बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया। इस मौके नाजिर विजय कुमार, कार्यपालक सहायक सुमंत कुमार शर्मा, आशीष कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे। आज होगा कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण : 28 दिसबंर को होनेवाले चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय आंदर में 26 दिसबंर को मतदान कर्मियों के बीच सामग्री का वितरण किया जाएगा।
इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कर्मियों को ठहरने के लिए टेंट, टेबल व कुर्सी की व्यवस्था कर दी गई है।ज्ञात हो कि आंदर नगर पंचायत के 11 वार्डों में 28 दिसंबर को मतदान होगा। इसमें एक मुख्य पार्षद पद के लिए 14, एक उपमुख्य पार्षद पद के लिए नौ एवं 11 वार्ड पार्षदों पद के लिए 58 प्रत्याशी समेत कुल 81 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 16 मतदान केंद्रों पर 10 हजार 466 मतदाता करेंगे।