परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को 17 सौ यूरिया की खाद का वितरण किया गया जिसके साथ किसानों के चेहरे खिल उठे प्रखंड में यूरिया की खाद को किल्लत से लगभग 20 दिनों से किसान अपनी अभी की सिंचाई के इंतजार कर रहे थे कि कब खाद उपलब्ध होगी अपने रवि की सिंचाई करें काफी दिनों से किसान इधर-उधर भटक रहे थे जिसे मंगलवार को सुबह में जैसे ही किसानों की भनक मिली की रघुनाथपुर में यूरिया की वितरण की जा रही है देखते ही देखते दुकानदारों के दुकान पर भारी संख्या में उपलब्ध हो गई जिनमें दुकानदार द्वारा आधार के लेकर किसानों को यूरिया के वितरण किया गया जिसमें किसानों द्वारा भारी संख्या में जुटने लगे थ।
वहीं जिन किसानों के यूरिया खाद मिला उसके चेहरे तो खिल उठे मगर जिन किसानों की यूरिया की खाद से वंचित हो गए उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई थी कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी किसानों द्वारा 4:00 बजे सुबह से ही दुकानदारों के दुकान पर अपना लाइन लगाना एवं आधार कार्ड जमा करना प्रारंभ कर दिया था किसी किसी दुकान पर तो ऐसा लो बताएं किसानों के बीच हाथापाई होने की भी नौबत आ गई थी वहीं मंगलवार को प्रखंड में 17 सौ बोरी यूरिया खाद का वितरण की गई है। वही वही संपन्न किसान द्वारा बाजारों से माह में दर्द यूरी की खरीदारी कर अपनी फसल की सिंचाई के बाद यूरिया की छिड़काव कर चुके हैं कमजोर किसान सरकारी यूरिया की इंतजार करते-करते लगभग 20 दिन से ऊपर होने के बाद उन्हें यूरिया नसीब हुआ है वही यूरिया वितरण के दौरान यूरिया खाद लेना एक टेढ़ी खीर किसानों के लिए साबित हुई है।