परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना संक्रमण की बढ़ती संभावना को देखते हुए महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में तैयारी पूरी कर ली गई है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. एस एस कुमार, अस्पताल प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल ने मंगलवार को आइसोलेशन सेंटर, आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि आक्सीजन प्लांट में दो कंपरेशर लगे हैं। इसमें एक कंप्रेशर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने से नहीं चल रहा है। वहीं बड़ा जेनरेटर भी नहीं चल रहा है। इसके लिए टेक्नीशियन को बुलाया गया है।
वहीं आक्सीजन प्लांट में लगे कंप्रेशर के लिए संबंधित कंपनी को पत्र दिया गया है। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल के दो मंजिला भवन पर कोविड डेडीकेटेड वार्ड बनाया गया है। इसमें 100 बेड लगाए गए हैं। सभी बेड पर आक्सीजन प्लांट से पाइप लाइन से आक्सीजन की व्यवस्था की गई है। वहीं सभी दवाएं उपलब्ध है। चिकित्सक, एएनएम सहित कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अस्पताल में मरीजों को लाने व ले जाने के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था है।