गुठनी: यूरिया के दुकानों की बीएओ ने की जांच, कारवाई के निर्देश

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड में यूरिया की किल्लत और किसानो की समस्या के प्रति जहां अधिकारी और जनप्रतिनिधि उदासीन है।वही सोमवार की सुबह यूरिया खाद के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की जांच प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी ने किया। उन्होंने प्रखंड के जमुआव गांव स्थित गुप्ता खाद बीज भंडार का औचक निरीक्षण किया।जहां मौजूद दर्जनों किसानो ने बीएओ को स्पष्ट किया की दुकानदार यूरिया खाद को पाँच सौ से साढ़े पाँच सौ तक दिया जा रहा है। जिसपर बीएओ ने बताया की दुकानदार के दूकान में सौ बोरी यूरिया मौजूद था। जहां यूरिया के साथ नैनो खाद लेने को लेकर किसानों से तूं तूं मैं मैं हो गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उनका कहना था की जांच में कही भी कोई गड़बड़ी नहीं मिल पाई। वही ग्रामीणों ने बताया कि बीएओ ने दुकानदार का जांच पड़ताल बेहतर ढंग से नहीं किया। वही उनके द्वारा विस्कोमान भवन में यूरिया का आवंटन नही किया जा रहा है।जहाँ-जहां शिकायत मिल रहा है। वहां-वहां कृषि विभाग के कर्मी, बीएओ समेत कोई भी अधिकारी कारवाई नही कर रहा है।जिससे किसानों को काफी असुविधा हो रही है। वही यूपी से विवश होकर यूरिया लाना पड़ रहा है। जहा कई जगहों पर यूरिया खत्म हो गई है। किसानों में बिजय राय, जनार्दन राय, केशव शर्मा, जय किशुन भगत, चनदरदेव राय, भुलन गोंड, अनिल भगत, बडेलाल यादव, प्रमोद यादव, रूखदेव शर्मा, बैजनाथ भगत मौजुद थे।