परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर के पंचायत समिति के सभागार में शुक्रवार को जातिगत पर आधारित जनगणना 2022 के सफलता को लेकर सहायक चार्ज अधिकारी सह राजस्व अधिकारी निखिल ने जनगणना कार्य में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ बैठक किया। जिसमे प्रमुख रूप से क्षेत्र में भौतिक सत्यापन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। पर्यवेक्षकों को अपने अधीनस्थ प्रगणकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अपने पर्यवेक्षीय क्षेत्र में सफलता पूर्वक कार्य का निष्पादन करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया.
इसके साथ ही जनगणना से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर भी चर्चा की गई जो अत्यंत आवश्यक है. राजस्व अधिकारी ने बताया की सभी प्रगणकों और पर्यवेक्षको का औपचारिक और विस्तृत प्रशिक्षण 2 जनवरी से 4 जनवरी तक मध्य विद्यालय राजपुर में आयोजित की गई है जिसमे जिला से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. बैठक में अनिल कुमार मिश्र, मोहम्मद आलम, संजीव कुमार पांडे, अरविंद तिवारी, प्रमोद सिंह, वाजिद हुसैन, मनोज यादव, दामोदरचारी मिश्र, प्रभाकर यादव, राजेश्वर कुमार, अभय कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार मिश्र, अरविंद कुमार दुबे, लल्लन माझी, शिवकुमार बैठा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।