सिसवन: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0
Dead Body

प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हटाया जाम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर भागर गांव के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान भागर निवासी महावीर राम के रूप में हुई थी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह भागर गांव स्थित काली मंदिर के समीप शव रखकर सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया तथा मृतक के स्वजन को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी चालक को पकड़कर उसके विरुद्ध कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देना हागा। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ सतीश कुमार, पीएसआइ अजीत कुमार, मुखिया मुन्ना कुमार पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि अवधेश चौहान पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। सड़क जाम सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक रहा। इस दौरान इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के भागर गांव के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गांव के ही शिवलखन राम के पुत्र महावीर राम की मौत हो गई थी,जबकि उसी गांव के किशोर राम के पुत्र भूषण राम घायल हो गए थे। इस मामले में मृतक की मां चांदमती देवी के आवेदन पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। स्वजन शुक्रवार को शव का दाह संस्कार कर दिए। मृतक को एक पांच वर्ष की पुत्री है। इसके घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।