सीवान: जिप सदस्यों ने समाहरणालय समक्ष दिया धरना

0

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
समाहरणालय गेट पर शनिवार की शाम जिला परिषद सदस्यों ने अध्यक्ष संगीता यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान सभी अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे थे। जिला परिषद अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि तत्कालीन डीडीसी दीपक कुमार सिंह के सेवानिवृति केे बाद एडीएम ने डीडीसी का प्रभार संभाला। इसके बाद से अब तक योजनाओं से संबंधित फाइलें पेंडिंग पड़ी हुई हैं। जब एडीएम से इस बारे में कहा गया तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद फाइलों का डिस्पोजल किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शनिवार को जब सहुली में योजनाओं की जांच पहुंचे एडीएम से वहां पहुंचकर कहा गया कि वे जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 की भी जांच कर लें तो उन्हाेंने एक ना सुनी और अपनी गाड़ी में बैठकर उसका दरवाजा बंद कर लिया। जिप अध्यक्ष ने बताया कि उस दौरान गाड़ी का दरवाजा बंद करते समय उनके हाथों में भी चोट आई है। इसको लेकर करीब आधा दर्जन पार्षद दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सरकार से उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे। मौके पर अनिता देवी, वंदना कुशवाहा, रेनू देवी, रजनीश गोड़, रामदुलार वर्मा आदि जिला परिषद सदस्य मौजूद थे।