विद्यालयों में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई विदाई

0

सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज, हुसैनगंज व रघुनाथपुर में शनिवार को समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई दी गई। इस दौरान उन्हें माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वास्थ्य की कामना की गई।जानकारी के अनुसार लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लकड़ी माधोपुर टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त शिक्षक विजय राय को विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष एक बच्चा राय ने की। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रेमचंद सिंह ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी समाज में शिक्षा की अलख जगाते रहते हैं। उन्होंने शिक्षक विजय राय को मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के बताते हुए उनके कार्यकुशलता की सराहना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर शिक्षक अजय शंकर कुमार, प्रधानाध्यापक इस्तेखार अहमद, आसिफ अली, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र राय, हरिकिशोर यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, आनंद प्रसाद कुशवाहा आदि उपस्थित थे। वहीं हुसैनगंज स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कन्या में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक काशीनाथ साह को विदाई दी गई। इस मौके पर उन्हें उपहार देकर उनके कार्यकाल की सराहना की गई। इस मौके पर राजेंद्र पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद, प्रधानाध्यापिका रुबीना खातून, गुल मोहमद, रामप्रीत विद्यार्थी, शंभूनाथ सिंह, शमशाद आलम, राजेश चौधरी, नाजिर हुसैन, बशीर अहमद खान, साधुशरण शाही, राजनभर, राजेश यादव सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

वहीं रघुनाथपुर के मध्य विद्यालय आदमपुर में सेवानिवृत शिक्षिका ज्ञांति कुमारी को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता मध्य विद्यालय राजपुर के सेवानिवृत शिक्षक सुदामा मांझी तथा संचालन शिक्षक सत्यनारायण प्रसाद ने किया। मौके पर मध्य विद्यालय आदमपुर के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह ने विदाई गीत प्रस्तुत कर वहां उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया। शिक्षिका ज्ञांती देवी ने कहा कि अपने सेवा कार्यकाल के दौरान निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने का पूरा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अंजाने में हुई गलती के लिए क्षमा चाहती हूं। इस मौके पर अजय सिंह, शंभू सिंह, भरत प्रसाद, राकेश कुमार, अनीता कुमारी, छोटेलाल चौहान, राजेश मिश्र, गणेश तिवारी, अरविंद सिंह, अजय कुमार, विद्याभूषण आजाद, गुड़िया कुमारी, प्रदीप कुमार समेत विद्यालय के दर्जनों छात्र और छात्राएं मौजूद थे।