हथियार समेत कई चोरी की बाइक बरामद
✍️ परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में थाना इलाके में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के ग्राफ में कमी लाने व लंबित पड़े कांडों के डिस्पोजल हेतु गठित की गई पुलिस टीम ने माइक्रो फाइनेंस के फिल्ड आफिसर से लूट मामले में पांच शातिर बदमाशों को एक देसी कट्टा,दो जिंदा गोली,पांच मोबाइल,तीन घटना में प्रयुक्त बाइक,दो चोरी की बाइक एवं लूट के दस हजार सात सौ रुपया के साथ गिरफ्तार किया है।इस मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 6 दिसंबर को स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस शाखा गोपालगंज के फिल्ड आफिसर जितेंद्र साह से अज्ञात बदमाशों द्वारा बड़हिरया थाना क्षेत्र के सदरपुर नहर समीप वित्तीय कंपनी का एक लाख 20 हजार रुपया हथियार के बल पर लूट लिया था।
पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चार बदमाशों को अपराध की योजना बनाते हुए हथियार,गोली एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आलापुर गांव निवासी असगर अली ने पूछताछ के क्रम में अपने तीन अन्य साथियों आजाद अली पिता: सुल्तान मियां,गुड्डू कुमार पिता: बिमल मांझी, गौतम यादव पिता: स्वर्गीय बाबू लाल यादव के साथ मिल कर बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुर्गिया टोला गांव निवासी मासूक खान का पुत्र सानू खान जो लाइनर की भूमिका निभाता था।पकड़े गए शातिर बदमाशों ने पुलिस के समक्ष इस बात को स्वीकार किया है।
घटना में लाइनर की भूमिका सानू खान द्वारा निभाई जाती थी।उधर गिरफ्तार बदमाश असगर अली की निशान देही पर लूट की घटना के लाइनर सानू खान को घटना में प्रयुक्त बाइक एवं एक अन्य चोरी की बाइक के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया।उधर शनिवार को हुए प्रेस वार्ता के दरमियान पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने दूसरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के किराना दुकानदार हेमंत कुशवाहा के मोबाइल पर फोन कर 22 दिसंबर को बदमाशों द्वारा तीन लाख रुपया रंगदारी की मांग की गई थी।इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ता सदरपुर पश्चिम टोला निवासी ईश्वर कुमार उर्फ सचिन एवं उसके सहयोगी बालापुर निवासी अजय कुमार उर्फ जगप्रताप को घटना में प्रयुक्त मोबाइल सीम सहित बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों घटना में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इस दोनों घटना में शामिल अन्य शातिर बदमाशों को संरक्षण देने वाले की भी तलाश की जा रही है।आगे अन्य शातिर बदमाशों के नाम का खुलासा उन्होंने अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए बताने से स्पष्ट रूप से इनकार किया है।यहां बताते चले कि शातिर अपराधियों के लाइनर का काम करने वाले सानू खान की गिरफ्तारी जो पूरे बड़हरिया बाजार तथा आस पास के इलाकों में एक चर्चा का विषय बना हुआ था।लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे थे।