परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दो प्रखंड बसंतपुर तथा पचरुखी में पुलिस ने चोरी की सात बाइकों के साथ सात चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा बाइक चोरों पर नकेल कसने से चोरी की हो रही घटनाओं में कमी आने का अंदाजा लगाया जा रहा है। पहला मामला बसंतपुर से है जहां पुलिस ने तीन बाइक के साथ चार लोगों को खरीद फरोख्त करते गिरफ्तार कर लिया वहीं पचरुखी में पुलिस ने तीन चोर को चार बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की सुबह बसंतपुर के एएसआई अरविंद कुमार शर्मा बसंतपुर के रजिस्ट्री ऑफिस के बगल में दलबल के साथ पहुंचे। वहां से चार व्यक्ति पुलिस जीप को देखकर भागने लगे। पुलिस बलों ने दौड़ते हुए चारों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से तीनों बाइकों को जब्त कर लिया और गिरफ्तार चोरों को थाना लाया। गहन पूछताछ के बाद अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे सब तीन बाइक की खरीद फरोख्त कर रहे थे। इनकी पहचान भगवानपुर थाने के सुहपुर के सनोज कुमार, जीबी नगर तरवारा थाने के माधोपुर निवासी प्रकाश प्रसाद तथा त्रिवेणी कुमार तथा बसंतपुर के सिपाह निवासी अशरफ अंसारी के रूप में हुई है। चारों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 338/18 दर्ज करते हुए उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। वहीं पचरूखी पुलिस ने चोरी की चार बाइकों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं अपराध जगत में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि दो अन्य को पुलिस पकड़ने मे विफल रही। पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पकड़े गए युवकों में चौमुखा निवासी सोनू यादव एवं अजीत चौधरी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं पागुरकोठी का रुपेश गिरि को पुलिस शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की संध्या पचरुखी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चीनी मिल से पूरब तगाड़ में चोरी की बाइकों के साथ कई अपराधी जमे हुए हैं। जहां नंबर प्लेट बदलकर बाइकों की खरीद-फरोख्त की बात चल रही है। पुलिस ने अविलंब घेराबंदी की और दो अपराधियों को चार बाइकों के साथ दबोच लिया। पुलिस की आने की भनक मिलते ही बाइक के मुख्य सौदागर भागने में सफल रहा। बरहाल पुलिस फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बरामद बुलेट पटना से, ग्लैमर बिंदुसार तथा अपाची तथा स्प्लेंडर पचरुखी की बताई जा रही है। पुलिस की गिरफ्तार से दो धंधेबाज घर छोड़कर फरार हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी जारी है। चर्चा के अनुसार बहरहाल इसमें और गिरफ्तारी एवं बाइक मिल सकती है।
दो प्रखंडों से चोरी की सात बाइक सहित सात गिरफ्तार
विज्ञापन