परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कमियों ने मंगलवार को 15 टीबी रोगियों को गोद लिया। इस दौरान कर्मियों ने सामूहिक रूप से प्रत्येक रोगियों के बीच किट का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संचारी रोग पदाधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह ने किया। प्रत्येक किट में चावल, आटा, सोयाबिन, सरसों तेल, अरहर दाल तथा 30 अंडे का कैरेट शामिल था। मौके पर प्रभारी डा. कुमार रविरंजन ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति द्वारा 11 सितंबर 22 को की गई थी।
इसमें समाज के सक्षम लोगों से आग्रह किया गया कि वो अपने समाज को टीबी मुक्त बनाने के लिए आगे आएं, मिशन मित्र बनकर अपने समाज को टीबी मुक्त बनावें। इसका असर यहां देखने को यहां मिल रहा है। इस मौके पर प्रभारी डा. कुमार ने पदाधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमलोगों के बीच आम, लीची तथा अमरूद आदि पौधे का वितरण किया। इस मौके पर जिला कोआर्डिनेटर दीपक कुमार, डा. मेनका कुमारी, लेखा प्रबंधक कमलेश्वर सिंह, चंदन कुमार, ललन कुमार, मुस्ताक अली, अखिलेश कुमार, अवनीत कुमार, साकेत कुमार, सरफराज अहमद आदि मौजूद थे।