परवेज अख्तर/सीवान : सीवान के टाउन हॉल में शनिवार को जदयू दलित/ महादलित प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन में परिवहन मंत्री सन्तोष निराला ने सरकार के द्वारा दबे कुचले लोगो के लिए किया जा रहा है जन उपयोगी कार्यों एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश में इकलौता बिहार ही ऐसा राज्य है जहां दलितों शोषित एवं वंचितोंं के बारे में सोचने वाला एक मुख्यमंत्री है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस समाज को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं लेकिन इस समाज के लोगों से मैं अपील करना चाहता हूं आपको किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है । इस अवसर पर प्रदेश से आए हुए प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक शिव आधार पासवान, पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, पूर्व विधायक ललन भुइयां, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा, महिला आयोग की पूर्व सदस्य सविता नटराजन, चंद्रशेखर पासवान, श्वेता विश्वास सहित सीवान जिले के विधायकों में क्रमशः श्याम बहादुर सिंह, कविता सिंह रमेश सिंह कुशवाहा, हेम नारायण साह, जदयू जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जीप अध्यक्ष संगीता यादव, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नन्द लाल राम, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश्वर चौहान, विधायक पति अजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर, मंसूर आलम, पार्टी प्रवक्ता व मीडिया सेल के संयोजक निकेश चंद्र तिवारी, लाल बाबू साह, सुशील गुप्ता, सत्येंद्र ठाकुर,मोहन प्रसाद राजभर, अशरफ अंसारी,नवीन कुमार सिंह,अभय सिंह, उपेंद्र पांडे, जयनाथ ठाकुर, सुशीला देवी , पूर्व जिलाध्यक्ष चन्दकेतू सिंह सहित पार्टी के सभी बड़े वरीय नेता एवं दलित/महादलित प्रकोष्ठ के सारे कार्यकर्ता मौजूद थें।
दलितों का सच्चा हितैषी हैं बिहार सरकार: मंत्री संतोष निराला
विज्ञापन