कॉल डिटेल्स से खुलेगा अजय की हत्या का राज

0
rote parijan

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा घाट में शुक्रवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा घाट की है। मृतक की पहचान सोहागरा गांव निवासी वीरेंद्र तातवां का अजय तातवा (22) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए देर शाम डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच करवाया। इस मामले में पुलिस मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाल कर जांच करेगी। साथ ही सीडीआर निकाल कर उसके मोबाइल पर किए गए कॉल्स से संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ करेगी। मामले में एएसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि बहुत ही जल्द इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। इधर मृतक के पिता ने बताया कि मैं तथा मेरे पुत्र शुक्रवार की रात करीब 8 बजे के आस-पास भोजन करने के बाद सोने के लिए चल दिए। वह पास के बृजमोहन के मकान के छत पर सोने चला गया। लेकिन सुबह में पड़ोस की महिलाएं शौच करने गईं तो पोखरा के किनारे शव देखकर शोर मचाना शुरू किया। महिलाओं की शोर सुनकर मैं वहां गया तो पता चला कि मेरा ही बेटा अजय का शव है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत गुठनी थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, एसआई कृष्ण कुमार, राजकुमार झा, एएसआई अमरजीत यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए। युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना की सूचना पाते ही स्थानीय विधायक सत्यदेव राम घटनास्थल पर पहुंच वरीय पदाधिकारी को बुलाया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच करने में जुट गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृत के परिजनों को मुआवजा मिलने के बाद शव गया पोस्टमार्टम के लिए

गुठनी बीडीओ धीरज कुमार दुबे तथा सीओ विजय कुमार तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपया आर्थिक सहायता प्रदान किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।police