आंदर: प्रवेश पत्र नहीं मिलने से नाराज परीक्षार्थियों ने पदाधिकारियों से लगाई गुहार

0
mang

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के खेढ़ांय स्थित राजकीय मध्य सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के दर्जनों परीक्षार्थियों ने मंगलवार को बीडीओ कुणाल कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। छात्रों ने आवेदन में कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उनके पोर्टल पर दिनांक आठ जनवरी से सभी विद्यालय का प्रवेश पत्र दिखा रहा है जबकि हमलोगों का विद्यालय का प्रवेश पत्र नहीं दिखा रहा है। वहीं 19 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने वाली है, लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिशंकर चौधरी विद्यालय में नहीं आ रहे हैं तथा उनका मोबाइल बंद बता रहा है इस कारण से हम सभी को इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हमलोगों को प्रवेश पत्र नहीं मिला तो 123 परीक्षार्थियों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन देने वालों में गोविंदा कुमार, रवि कुमार, विशाल कुमार राम, करिश्मा कुमारी, सूर्यकली कुमारी, सुजीता कुमारी, रिमझिम कुमारी, सोनम कुमारी, अंशु कुमारी, नरेश कुमार, आर्यन कुमार कुशवाहा, हिमांशु कुमार, दीपू कुमार शर्मा आदि शामिल हैं। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मेरे द्वारा प्रधानाध्यापक को कई बार फोन लगाया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद बता रहा है। प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है।