सिवान: 10 से 12 वर्ष तक के बच्चों का ही होगा नवोदय विद्यालय में दाखिला

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन को लेकर आयु का निर्धारण किया गया है। नए नियमाावली के तहत 10 से 12 आयु वर्ग के बच्चे ही छठवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। पहले यह उम्र सीमा नौ से 13 वर्ष तक ही निर्धारित थी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में इसे लागू भी कर दिया गया है। इससे अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। बच्चे के दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों को उनके अभिभावकों का आवासीय प्रमाणपत्र भी देना होगा। 31 तक कर सकेंगे छठवीं कक्षा में नामांकन के लिए

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आनलाइन आवेदन :

जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावक 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इसको लेकर आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए आवेदक नवोदय डाट गर्वनमेंट डाट इन पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल को होगी। एडमिशन के लिए छात्रों के आधार कार्ड का नंबर और आवासीय का जिक्र आवेदन में करना जरूरी है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच का होना अनिवार्य किया गया है।