सिवान: 17 से 21 मार्च तक ली जाएगी कक्षा एक से लेकर चौथी, छठवीं व सातवीं कक्षा के बच्चों की परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: शैक्षणिक सत्र 2022-23 के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों की परीक्षा और वार्षिक मूल्यांकन का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। जिले में संचालित सभी सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 से 16 मार्च तक आयोजित की जाएगी। जबकि कक्षा एक से लेकर चौथी, छठवीं व सातवीं कक्षा के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन भी मार्च माह में संपन्न हो जाएगा। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पांचवीं से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर एक से तीन बजे तक आयोजित होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि पहली से चौथी और छठी से सातवीं कक्षा के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन 17 से 21 मार्च के दौरान किया जाएगा। वहीं जांच कार्य 23 से 28 मार्च के दौरान अधिकतम पांच कार्य दिवसों में पूरा करना होगा। 100 अंकों की वार्षिक परीक्षा/ मूल्यांकन में सह शैक्षिक गतिविधियों के लिए अंकों का निर्धारण भी किया गया है। सर्वाधिक 15 अंक अभिव्यक्ति में मिलेंगे, जबकि प्रश्न पूछने, खेलकूद, साफ-सफाई, गीत गायन, नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मकता में 10-10 अंक का प्रावधान किया गया है।