परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा बाजार विकास से कोसों दूर है। यहां मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है। इससे स्थानीय लोगों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के जनप्रतिनिध लुभावने वादे कर चुनाव जीत जाते हैं जीतने के बाद तरवारा बाजार के विकास के संबंध में सभी वादे भूल जाते हैं। बाजार में लोगों को शेड,शौचालय,शुद्ध पेयजल आदि की कमी हमेशा खटकती है।इसके अलाव में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शौचालय व शेड के अभाव में महिलाओं का अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक, सांसद सभी लोग तरवारा बाजार आते-जाते रहते हैं और इस चौक पर नेताओं का स्वागत भी किया जाता है, लेकिन विकास की बात कोई नहीं करता है जिससे तरवारा बाजार उपेक्षा का शिकार बना हुआ है।इस संबंध में मुखिया पति रहमतुल्लाह अंसारी ने बताया कि जल्द ही तरवारा बाजार पर सुलभ शौचालय का निर्माण होगा, इसके लिए बाजार में भूमि का चयन किया जा रहा है। भूमि तो है लेकिन उस पर बाजार के दबंग लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसको जिला प्रशासन से इसे अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया जाएगा। अतिक्रमण हटने के बाद तरवारा बाजार का अन्य विकास का पहल किया जाएगा।