महाराजगंज: सारण डीआइजी ने किया एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण

0
nirikshan

लंबित कांडों का किया अनुसंधान

परवेज अख्तर/सिवान: सारण रेंज के डीआइजी विकास कुमार ने बुधवार को महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुमंडल के सभी थानों में लंबित सभी कांडों की समीक्षा की। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा और एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने डीआइजी विकास कुमार की अगवानी की। एसडीपीओ कार्यालय पहुंचने पर डीआइजी को गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद डीआइजी एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में गए। वहां उन्होंने एसपी और एसडीपीओ की मौजूदगी में अनुमंडल के सभी थानों में लंबित कांडों की समीक्षा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अलावा डीआइजी ने गुठनी थाना के हत्या से संबंधित लंबित कांडों का समीक्षा की। उन्होंने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों से वन टू वन बात किया तथा लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीआइजी ने अनुमंडल कार्यालय में रखे गए सभी आवश्यक फाइल एवं उसके रखरखाव का अवलोकन किया, साथ ही एसडीपीओ को कई मामलों के निष्पादन में तेजी लाने सहित आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने कई कांडों की जांच पंजी का बारीकी से अवलोकन किया।

इस मौके पर उन्होंने एसडीपीओ को लंबित कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने, गंभीर कांडों का खुलासा करने बदमाशों को गिरफ्तार करने, जेल से छूटे बदमाशों पर नजर रखने, शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने सहित कई निर्देश दिए। निरीक्षण कार्य करीब दो घंटे तक चला। बातचीत के क्रम में डीआइजी ने कहा कि पत्रकार को गोली मारने के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, लकड़ी नबीगंज ओपी प्रभारी सूरज प्रसाद, भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआइ दिलीप कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।