दारौंदा-महाराजगंज सड़क पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए होगा सर्वे

0

परवेज अख्तर/सिवान: पूर्वोत्तर रेलवे के दारौंदा जंक्शन के पश्चिम समपार फाटक 78 बी पर लेवल क्रासिंग फाटक होने के कारण दारौंदा- महाराजगंज सड़क पर हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है तथा यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो जाता है। इसको लेकर स्थानीय सांसद कविता सिंह ने रेल संचार एवं इलेक्ट्रानिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर दारौंदा- महाराजगंज सड़क समपार फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मांग की है। जिस पर रेल मंत्री ने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण मामले में विस्तृत जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देशित किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों का कहना है कि अगर यहां रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हो जाता है तो दोनों विधानसभा एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्रों के लोगों को काफी राहत मिलेगी। दारौंदा मुख्यालय से उत्तर दिशा में बीआरसी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, गौरीशंकर उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज उजांय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, दिव्यांग बच्चों का प्रशिक्षण केंद्र सहित विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित हैं। प्रखंड मुख्यालय से अनुमंडल मुख्यालय जाने के लिए एक मात्र मुख्य सड़क भी है। यह दारौंदा विधानसभा क्षेत्र एवं महाराजगंज लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र में जाने के लिए महत्वपूर्ण सबसे सुगम मार्ग है। दारौंदा प्रखंड के दर्जनों गांवों में जाने के लिए सबसे पहले महाराजगंज जाने के लिए दारौंदा- महाराजगंज रेलवे फाटक पार कर जाना पड़ता है। यह मार्ग दारौंदा-महाराजगंज वासियों के लिए लाइफ लाइन माना जाता है।