परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय से प्राप्त निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान एडीएम ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। इसमें जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार होगा।
झांकियों की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, जीविका एवं अन्य विभागों को निर्देश दिया गया। प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर शहबाज खान को निर्देश दिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। राजेंद्र स्टेडियम में सभी आवश्यक तैयारी हेतु नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया। बैठक में सामान्य शाखा प्रभारी प्रियंका कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट, वरीय उप समाहर्ता अनुराधा कमारी, वृषभानु कुमारी चंद्रा, आइसीडीएस डीपीओ प्रतिभा कुमारी गिरि, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश, स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे