बड़हरिया: भाजपा की बैठक में शिक्षा मंत्री के बयान की निंंदा

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने आवास पर शनिवार को भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमलोगों के साथ बैठक की। इसके पूर्व रामचरितमानस ग्रंथ की पूजा की गई। इस मौके पर लोगों के बीच रामचरित मानस पुस्तक का वितरण किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा दिए गए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस का अपमान सनातन धर्म के प्रति अपमानजनक है जो हिंदू समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति करने वालों ने रामचरितमानस का जो अपमान किया है वह कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। शिक्षा मंत्री ने सनातन धर्म का अपमान कर वोट बैंक का काम किए हैं। यह वास्तव में वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी के सनातन धर्म के प्रति अपमान करने से सनातन कमजोर नहीं हो सकता। भाजपा नेता ने कहा कि समाज को तोड़ने का सपना साकार नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर नहीं हो सकते वह वास्तव में चांद मोहम्मद हैं। इस मौके पर सुनील चंदेल, वीरेंद्र मिश्रा, भगवान दास, रामनाथ साह, राजेश गिरि आदि उपस्थित थे।