परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार अतिक्रमण का शिकार हो गया है। तरवारा-सिवान, तरवारा-महाराजगंज, तरवारा-पचरुखी, तरवारा-बड़हरिया व तरवारा-बसंतपुर मुख्य सड़क के किनारे लोग ठेला पर स्थाई रूप से मिठाई, फल की दुकान सजाते हैं। वहीं कई लोग गुमटी रख पान, फल आदि की दुकान का संचालन करते हैं। इसके अलावा सड़क किनारे शेड, लकड़ी, गिट्टी, बालू रख अतिक्रमण कर लिए हैं। साथ ही सड़क पर ही कही वाहन चालकों द्वारा गाड़ी खड़ी कर सवारी को वाहन में बैठाने व उतारने के कारण भी कभी-कभी जाम लग जाता है। वहीं थाना रोड में दुकानदारों द्वारा सब्जी की दुकान लगाने से सड़क संकीर्ण कर दी गई है.
जिससे राहगीरों के अलावा वाहन चालकों को भी आने-जाने में वाहन चलाने में परेशानी होती है। अतिक्रमण के कारण आए दिन बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। इस कारण दूर जाने वाले वाहन जाम में घंटों फंसे रह जाते हैं। कभी-कभी मरीजों को ले जाने वाला एंबुलेंस में जाम में घंटों फंस जाता है जिससे मरीज एवं उनके स्वजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम हटाने में पुलिस प्रशासन को भी पसीने छूटने लगते हैं। इस संदर्भ में सीओ धर्मनाथ बैठा ने बताया कि अतिक्रमण की जानकारी है। इसको लेकर लोगों को परेशानी हो रही है। शीघ्र ही तरवारा बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।