पचरुखी: सीताराम जाप से वातावरण हुआ भक्तिमय

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के बड़कागांव-पपौर चंवर स्थित चंडी माई के भक्त ओड़िया बाबा के समाधि के आयोजित चार दिवसीय सीताराम जाप व भंडारे से वातारण भक्तिमय बना हुआ है। इस कार्यक्रम में मथुरा, अयोध्या, वाराणसी, प्रयाग, उड़ीसा समेत अन्य प्रदेशों ने संत महात्मा व शिष्यों के आगमन से काफी-चहल है। यहां दिन रात जिले के विभिन्न जगहों से लोगों श्रद्धालुओं का आना जारी है। श्रद्धालुओं चंडी मां की पूजा के साथ ओड़िया बाबा की पूजा अर्चना करते देखे जा रहे हैं। इस मौके पर भक्ति मुकेश कुमार ने करीब 500 गरीब-असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कार्यक्रम आयोजक जीरादेई के भरौली मठ के महंत रामानारायण दास महाराज ने ओड़िया बाबा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा चंडी मां का भक्त थे तथा वे उड़ीसा से यहं पहुंचे तथा 40 वर्ष तक फलाहार पर रहे। वे 107 आयु में अपने शरीर का त्याग एक जनवरी को किया तथा उनकी समाधि दो जनवरी को दी गई। उनकी याद में सीताराम जाप भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बाबा में आस्था रखने वाले लोग भी गरीब व असहाय के लोगों के बीच दान-पुण्य कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन 16 जनवरी को होगा। वहीं भक्त मिंटू तिवारी व अन्य लोगों द्वारा भी भंडारे में पहुंचने वाले करीब पांच हजार गरीब-असहाय लोगों के बीच कंबल, गमछा, नकद, शाल, बर्तन आदि सामग्री प्रदान किया।