परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसड़ स्थित पोल फैक्ट्री के समीप एनएच 331 पर बुधवार की रात वाहन लूट की योजना बनाते दो बदमाशों थाने की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद की। पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों में 10 जनवरी को एनएच 227 ए पर स्कार्पियो चालक को गोली मार वाहन लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सारण के मशरख थाना क्षेत्र के बहरौली निवासी जितेंद्र कुमार तथा भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अनूप कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम पुलिस गश्त में निकली थी तभी हिलसड़ स्थित पोल फैक्ट्री के समीप एनएच 331 पर वाहन लूट की योजना बनाते दो बदमाशों पर नजर पड़ी।
शक होने पर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया। जब उनकी जांच की गई तो जितेंद्र कुमार के पास से एक देसी लोडेड पिस्टल तथा अनूप कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों बदमाश 10 जनवरी को एनएच 227 ए पर माघर गांव के समीप पटना से आ रही स्कार्पियो चालक को गोली मारकर घायल करने के बाद वाहन लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों बदमाश पूर्व में तरैया थाना क्षेत्र से एक पिकअप वैन सहित कई थाना क्षेत्र में वाहनों के लूट में संलिप्त हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों की निशानदेही पर लूट की स्कार्पियो की बरामदगी में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष ने दोनों गिरफ्तार बदमाशों को गुरुवार को जेल भेज दिया।