परवेज अख्तर/सीवान-: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई, सीवान की एक बैठक गांधी मैदान के निकट स्थित मानसरोवर के प्रांगण में जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में एक स्वर में अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर नियोजित शिक्षकों के वेतन पर लगाई गई रोक की तीव्र भर्त्सना की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संबंधित शिक्षकों के वेतन पर लगाई गई रोक पदाधिकारियों के मानसिक दिवालियापन का कारण है। वहीं जिला सचिव शाहिद आलम एवं राजीव रंजन तिवारी ने वेतन पर लगे रोक को मानवाधिकार का हनन बताया और मांग की कि जल्द से जल्द वेतन पर लगे रोक को हटाया जाय। संयोजक मनोज यादव एवं उपाध्यक्ष गौतम कुमार मांझी ने कहा कि शिक्षकों के शोषण का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यदि अविलम्ब भुगतान का आदेश निर्गत नहीं किया जाता है तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में मुख्य रूप से डॉ मन्नू राय,गंगासागर पासवान,ओम प्रकाश यादव, प्रदीप मिश्रा, जयराम यादव,संजीव कुमार,उमेश यादव आदि उपस्थित थे।
बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ की समीक्षात्मक बैठक
विज्ञापन