रघुनाथपुर: गोपालगंज को 85 रनों से हरा फाइनल में पहुंची वाराणसी की टीम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद मैदान में चल रहे एसबीएस राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को वाराणसी बनाम गोपालगंज टीम के बीच खेला गया। इसमें वाराणसी की टीम 85 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच गई । टास जीतकर वाराणसी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाई। इसके जवाब में खेलने उतरी गोपालगंज की टीम ने 17.1 ओवर में 134 रन बनाकर आल आउट हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस प्रकार वाराणसी की टीम 85 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली। मैन आफ द मैच का पुरस्कार वाराणसी टीम के खिलाड़ी सोनू मिश्रा को दिया गया। खेल के कमेंट्री सुजीत कुमार निराला, रविशंकर यादव, स्कोरर अंकित कुमार मनीष कुमार चौरसिया, अंपायर सोनू सद्भावना, देवेंद्र सिंह थे। टूर्नामेंट के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल 22 जनवरी सिवान बनाम वाराणसी टीम के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।