भगवानपुर हाट: सीएचसी में गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार ने बताया कि शिविर में करीब सौ से अधिक महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह जांच महीना में दो बार किया जाता है। उन्होंने कि सरकार संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने के लिए यह शिविर आयोजित करने का निर्देश है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जांच के दौरान पौष्टिक आहार गर्भवती महिलाओं सहित गर्भ में पल रहे शिशु के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सीएचसी में महिला चिकित्सक की पदस्थापना नहीं होने के कारण जीएनएम निधि कुमारी व सुमन कुमारी, एएनएम रीता कुमारी, खुशबू कुमारी ने गर्भवती महिलाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं का ब्लड, एचआइवी, हेपटाइटिस बी, शुगर, बीपी, वजन आदि तथा गर्भ में पल रहे शिशु के हृदय गति की जांच भी की गई। इस मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।