परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के महमूदपुर में शुक्रवार की रात चोरों ने मध्य विद्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखे स्मार्ट क्लास के उपकरण की चोरी कर ली। चोरी गई सामान की कीमत करीब ढाई लाख बताई जा रही है। इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृझन मांझी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय बंद होने के बाद सभी शिक्षक घर चले गए थे। तभी शुक्रवार की रात चोर विद्यालय में प्रवेश कर गए तथा स्मार्ट क्लास का ताला तोड़कर उसमें रखे स्मार्ट क्लास संबंधित अभिलेख, लाउडस्पीकर और साइंस किट सहित ढाई लाख की संपत्ति की चोरी कर ली।
उन्होंने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने कहा कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जांच करने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात, हरेंद्र पंडित, विद्यालय के अध्यक्ष हेमंत कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय परिसर में आए दिन शरारती तत्वों का जमावड़ा होता है। साथ ही विद्यालय में रात्रि प्रहरी की व्यवस्था नहीं होने से विद्यालय के पास शरारती तत्वों का जमावड़ा होता रहता है।