- एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में घटनास्थल पर पहुंचे वरीय पुलिस पदाधिकारी
- भूमि विवाद को लेकर गोली मारने की चर्चा
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जीरादेई थाना क्षेत्र के पथारदेई गांव में सुदामा चौधरी नामक एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर हमलावरों ने शनिवार की रात घायल कर दिया है।जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।चिकित्सकों के अनुसार गोली उनके गर्दन में जा फंसी है।जिससे उनकी हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है।
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।उधर घटना की सूचना जैसे ही सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा को मिली तो श्री सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए हैं।
वहीं वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री जयप्रकाश पंडित भी सदर अस्पताल पहुंचकर घायल अधेड़ व्यक्ति का मौखिक बयान लेकर आगे की कार्रवाई हेतु कई अति आवश्यक दिशा निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया है।उक्त घटना को लेकर भूमि विवाद की चर्चा हो रही है।इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री जयप्रकाश पंडित ने बताया कि घायल अधेड़ व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।
तथा इस घटना के हरेक बिंदुओं पर गहराई पूर्वक अनुसंधान कर घटना को कारित करने वाले लोगों की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय पुलिस को कई अति आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।जिसके आधार पर पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।जल्द हीं इस घटना का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।उधर घटना की सूचना जैसे हीं समाजसेवी श्रीनिवास यादव को लगी तो श्रीनिवास यादव भी अपने सहयोगी संग तुरंत सिवान सदर अस्पताल पहुंचे तथा घायल अधेड़ व्यक्ति का इलाज कराने में उन्होंने काफी मदद किया।